महराजगंजः नेताजी की जयंती पर निकली मनोहारी झांकी, युवा हाथों ने थामा मशाल

निचलौल के चमनगंज तिराहे पर आजादी के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जंयती पर युवाओं ने मनोहारी झांकी निकाली। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 January 2024, 6:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज (निचलौल): महापुरूषों के बलिदानों की वीर गाथाओं से ओतप्रोत होकर युवाओं ने निचलौल के चमनगंज तिराहे पर भारत माता की अनोखी झांकी बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोहरे और धुंध में कतारबद्ध हाथों में मशाल लिए युवा आजाद हिंद फौज के संघर्षों की याद ताजा कर रहे थे। तुम मूझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत दिखा।

ग्राम प्रधान विदेह चैहान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की जबकि सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश शास्त्री द्वारा संचालन किया गया। 

क्षेत्रीय कलाकारों ने बनाई अनोखी झांकी
स्थानीय कलाकार जालंधर मौर्य एवं अनु मौर्य द्वारा बनाई गई नेताजी सुबाष चंद्र बोस की मनोहारी झांकी को खूब सराहना मिली। जनप्रतिनिधियों ने इन प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढाया। 

यह रहे मौजूद
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक छोटे लाल थापा, राजाराम गुप्त, विपिन सिंह, डा0 इंद्रजीत सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रमों की प्रस्तुति में बालकृष्ण पांडे, रामनगीना मौर्य, नरेंद्र प्रजापति, मनीष विश्वकर्मा, सोहेल खान की भूमिका सराहनीय रही।  

Published : 
  • 24 January 2024, 6:07 PM IST

Related News

No related posts found.