

यूपी के इटावा में चाचा ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली पीठ में लगकर सीने तक पहुंच गई जिसके कारण भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
इटावा: जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के मूंज रमपुरा गांव में खेत जोतने के विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से बंदूक लहराते हुए फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही, घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रमपुरा मूंज निवासी राजवीर उर्फ पंचू (30) पुत्र वीरेंद्र सिंह दोपहर एक बजे खेत जोतने की जानकारी पर फर्दपुरा की पुलिया से खेतों की तरफ जा रहा था। उसके साथ दिव्यांग भाई भूरे सिंह भी था। राजवीर जब खेतों की तरफ जा रहा था उसी समय चार साथियों के साथ आए चाचा उदयवीर ने उसको गोली मार दी। गोली पीठ से होते हुए सीने तक पहुंच गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं मौके पर एसएसपी, एसपी ग्रामीण भी पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चाचा ने लाइसेंसी बंदूक से भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।
No related posts found.