

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संपत्ति विवाद को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुर्शिदाबाद: जिले के जंगीपुर, सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जाफराबाद जैसे कई इलाकों में हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच शनिवार को शमशेरगंज में पिता और पुत्र की बेरहमी से हत्या की खबर से इलाके में गंभीर तनाव फैल गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, करीब 74 वर्षीय हरगोविंद दास और उनके 40 वर्षीय बेटे चंदन दास का रक्तरंजित शव उनके घर से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बदमाशों के समूह ने लूटपाट के इरादे से घर में धावा बोला और जब दोनों ने विरोध किया तो उन्हें धारदार हथियारों से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के वक्त घर में चीख-पुकार मच गई थी, लेकिन पुलिस को बार-बार कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं पहुंची, ऐसा परिजनों का आरोप है।
हत्या से फैली सनसनी
घटना के बाद इलाके में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को तेजी से कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों शवों को फरक्का अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है और इलाके में फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि हालात बिगड़ने न पाएं।
पुलिस फायरिंग में घायल युवक की भी मौत
इसी हिंसा के क्रम में एक और घटना में शुक्रवार को सुती के साजुर चौराहे पर पुलिस की गोली लगने से घायल हुए युवक एजाज अहमद (21) की भी शनिवार को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। एजाज काशिमनगर के साजुर मोड़ इलाके का रहने वाला था। पुलिस की कथित फायरिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है।
प्रशासन सतर्क, हिंसा रोकने के प्रयास जारी
इससे पहले शुक्रवार (11 अप्रैल) को मुर्शिदाबाद में जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क गई थी, जिससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों और एंबुलेस को निशाना बनाया, उन्हें तोड़फोड़ का शिकार बना दिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने के प्रयासों के बावजूद हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुर्शिदाबाद में धारा 163 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
No related posts found.