तेंदुलकर फाउंडेशन समर्थित एनजीओ की जूनियर फुटबॉलर अंडर-20 भारतीय टीम में

डीएन ब्यूरो

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) द्वारा समर्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) श्रीजा इंडिया के धातीग्राम सेंटर की टीम का हिस्सा रह चुकी प्रतिभाशाली फुटबॉलर सोनाली सोरेन ने हाल में अपना जूनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन


नयी दिल्ली: सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) द्वारा समर्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) श्रीजा इंडिया के धातीग्राम सेंटर की टीम का हिस्सा रह चुकी प्रतिभाशाली फुटबॉलर सोनाली सोरेन ने हाल में अपना जूनियर अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया।

सोनाली ने ढाका में अंडर-20 सैफ महिला चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

सोनाली ने अपना फुटबॉल करियर श्रीजा इंडिया के सेंटर की टीम में खेलकर शुरू किया था।

इसी एनजीओ की एक और खिलाड़ी स्वप्ना को उस बंगाल फुटबॉल टीम में शामिल किया गया था जो अंडर-17 खेलो इंडिया युवा खेलों में खेली थी।

एसटीएफ श्रीजा इंडिया की 100 से ज्यादा बालिकाओं के लिए फुटबॉल कार्यक्रमों का समर्थन करता है जिसमें फुटबॉल ट्रेनिंग, जर्सी, पोषण समर्थन, शिक्षा और अन्य जरूरतें शामिल हैं।

 










संबंधित समाचार