Telangana: हनुमाकोंडा में पुलिसकर्मी ने सर्विस पिस्तौल से गोली मारकरअपनी सास की हत्या,पैसे को लेकर हुई बहस

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में एक पुलिसकर्मी ने पैसे को लेकर हुई बहस के दौरान सर्विस पिस्तौल से अपनी सास पर कथित तौर पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

फायरिंग (सांकेतिक तस्वीर)
फायरिंग (सांकेतिक तस्वीर)


हनुमाकोंडा: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में एक पुलिसकर्मी ने पैसे को लेकर हुई बहस के दौरान सर्विस पिस्तौल से अपनी सास पर कथित तौर पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, माचेरियल जिले के कोथाकोटा पुलिस थाने में कार्यरत सिपाही अदापा प्रसाद ने काकतीय विश्वविद्यालय पुलिस थाने की सीमा के गुंडला सिंगाराम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सुबह अपनी सास पर गोली चलाई।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काकतीय विश्वविद्यालय पुलिस थाने के क्षेत्राधिकारी के अब्बैया ने कहा कि प्रसाद और उनकी पत्नी हनुमाकोंडा जिले के गुंडला सिंगाराम स्थित अपने ससुराल गए थे, जहां पैसों की किसी बात को लेकर सास कमलम्मा से उनका झगड़ा हो गया।

क्षेत्राधिकारी के अब्बैया के मुताबिक, इस दौरान कमलम्मा ने प्रसाद को डांटा और उनके बीच तीखी बहस छिड़ गई। इस पर क्रोधित प्रसाद ने अपनी 9 मिमी सर्विस पिस्तौल से उन पर गोली चला दी, जिससे कमलम्मा की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रसाद को पकड़ कर उसकी पिटाई की।

यह भी पढ़ें | Nagpur: मानसिक बीमारी से पीड़ित महिला ने चाकू घोंपकर सास की हत्या कर दी

उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची और प्रसाद को गंभीर रूप से घायल पाया। उन्होंने उसे इलाज के लिए वारंगल शहर के सरकारी महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल भेजा जबकि कमलम्मा के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए उसी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया।

प्रसाद पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।










संबंधित समाचार