तेलंगाना चुनाव : जी किशन रेड्डी, कविता, अल्लू अर्जून सहित कई हस्तियों ने वोट डाला
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता और अभिनेता अल्लू अर्जुन बृहस्पतिवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सबसे पहले भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में शामिल रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता और अभिनेता अल्लू अर्जुन बृहस्पतिवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सबसे पहले भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में शामिल रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेड्डी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां काचीगुडा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
भारत के लोकतंत्र की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष रेड्डी ने कहा कि मतदान की जिम्मेदारी पूरी किए बिना किसी को राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करने का अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने भाजपा पर हमले के लिए राहुल गांधी पर पलटवार किया
उन्होंने मतदाताओं से निडर होकर किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का आग्रह किया।
यहां बंजारा हिल्स में मतदान करने के बाद बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हुई