तेजस्वी यादव बोले- लोकलाज छोड़ कुर्सी से चिपके हैं ‘नैतिक बाबू’

DN Bureau

बिहार के बालिका और आसरा गृहों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले के बाद पटना के आसरा गृह में दो महिलाओं की मौत को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला है। पूरी खबर..

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)


पटना: बिहार के बालिका और आसरा गृहों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म और अत्याचार को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पटना के आसरा गृह में दो महिलाओं की मौत और बालिका गृहों में अत्याचार के बावजूद भी नीतीश कुमार लोकलाज छोड़ मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके हुए हैं, जो किसी भी नेता के लिये शोभा नहीं देता। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम पर हमला बोला। यादव ने ट्वीट कर लिखा- “बिहार के अधिकांश बालिका और आसरा गृहों में बच्चियों के साथ संस्थागत दुष्कर्म, अत्याचार, शोषण, हत्या और बलात्कार की पुष्टि हो रही है लेकिन फिर भी कुछ स्वनामधन्य लोगों की नज़र में जनादेश के चीरहर्ता नीतीश कुमार ‘नैतिक बाबू’ है। नीतीश कुमार लोकलाज छोड़कर कुर्सी से चिपके हुए है।”

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण के बाद पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर स्थित आसरा गृह में दो महिलाओं की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल और सचिव चिरंतन दास को गिरफ्तार किया। इस मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है। 










संबंधित समाचार