

सतर्कता अधिकारियों ने मंगलवार को मयूरभंज जिले में करंजिया के तहसीलदार को एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर: सतर्कता अधिकारियों ने मंगलवार को मयूरभंज जिले में करंजिया के तहसीलदार को एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार चार्ल्स नायक ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से कहा था कि वह उसकी भूमि के अधिग्रहण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से 51.75 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलवाएगा, लेकिन इसके बदले में उसे रिश्वत देनी होगी।
अधिकारी ने मुआवजा राशि जारी करने के लिए 10 लाख रुपये और दो लाख रुपये के दो चेक के जरिये रिश्वत देने को कहा।
शिकायतकर्ता ने चेक नायक को सौंपे और फिर भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
No related posts found.