बिहार में बदलेगी तकनीक, 13 लाख घरों को मिलेगी ये नई दूरसंचार सुविधा, जानिये इस नई डील के बारे में

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार में स्मार्ट मीटर लगाकर 13 लाख घरों तक ‘नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (एनबी-आईओटी) सेवाएं मुहैया कराने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2023, 6:17 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बिहार में स्मार्ट मीटर लगाकर 13 लाख घरों तक ‘नैरो बैंड इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (एनबी-आईओटी) सेवाएं मुहैया कराने के लिए सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी की सोमवार को घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एनबी-आईओटी कम बिजली खपत वाली और बड़े इलाके को कवर करने वाली रेडियो नेटवर्क प्रौद्योगिकी है। इसकी मदद से स्मार्ट मीटर जैसी सेवाओं एवं इंटरनेट-आधारित उत्पादों को संचालित किया जा सकता है।

कंपनी ने एक बयान में सिक्योर मीटर्स के साथ साझेदारी का ऐलान करते हुए कहा कि यह देश में नैरो बैंड पर उपलब्ध होने वाला पहला एनबी-आईओटी समाधान होगा। यह 2जी एवं 4जी स्पेक्ट्रम पर काम करने के साथ महत्वपूर्ण आंकड़ों के निर्बाध हस्तांतरण और तत्काल समय में पहुंच मुहैया कराने में मददगार होगा।

भारती एयरटेल ने अपने एनबी-आईओटी को भविष्य की जरूरतों के लिहाज से तैयार मंच बताते हुए कहा कि इसे 5जी प्रौद्योगिकी के अनुरूप भी ढाला जा सकता है।

एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अजय चितकारा ने आईओटी को एयरटेल के सबसे तेजी से बढ़ते कारोबार में से एक बताते हुए कहा, ‘‘स्मार्ट मीटर में निवेश की मंशा रखने वाली वितरण कंपनियों के लिए हम एक पसंदीदा साझेदार के तौर पर सामने आए हैं।’’

वहीं सिक्योर मीटर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनन्य सिंघल ने कहा कि एयरटेल की मदद से कंपनी अपने मीटर की निगरानी करने और दक्षता बढ़ाने में सफल हो पाई।

No related posts found.