Technology: क्या है WhatsApp Community फीचर, यहां जाने इसके फायदे

डीएन ब्यूरो

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपना नया Community फीचर लॉन्च किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया फीचर (फाइल फोटो)
व्हाट्सएप ने लॉन्च किया फीचर (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पॉपुलर मैसेजिंग WhatsApp ने अपना नया Community फीचर लॉन्च किया है। कंपनी ने अगस्त महीने में ट्रायल के लिए बीटा यूजर्स को ये फीचर उपलब्ध करवाया था। अब बीटा ट्रायल पूरा होने के बाद  WhatsApp ने  अपने फीचर को लॉन्च कर दिया है। 

मालूम हो कि कंपनी पिछले एक साल से इस फीचर पर काम कर रही है।

WhatsApp Community फीचर क्या है

WhatsApp Community फीचर से ग्रुप एडमिन को एक पावर मिलती है, जिसके जरिए से वो ग्रुप्स को बेहतर तरीके कंट्रोल सकेगा। WhatsApp का ये फीचर काफी हद तक फेसबुक कम्युनिटी की तरह ही है। इसमें भी एक जैसी चीजों में रुचि रखने वाले लोगों चैटिंग कर सकेंगे।  WhatsApp Community फीचर के साथ एडमिन एक बड़े ग्रुप के अंदर छोटे ग्रुप भी बना सकता है।

WhatsApp Community के फायदे

1. Whatsapp Community की मदद से लोग सोसाइटी, स्कूल और वर्कप्लेस जैसे कई सारे ग्रुप्स को कनेक्ट कर सकेंगे।

2. किसी भी तरह के अपडेट्स को ग्रुप एडमिन Community फीचर के जरिए शेयर कर सकेंगे।

3. यूजर्स एक ही केटेगरी के कई ग्रुप्स को एक साथ व्यवस्थित कर सकेंगे।

4. इस फीचर के जरिये ग्रुप के एडमिन को नए टूल्स मिलेंगे, जिसमें घोषणा संदेश भी शामिल होंगा।










संबंधित समाचार