कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की कवायद में जुटी टीमें

डीएन संवाददाता

कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम आयुक्त ने टेंडर कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की और कम्पनियों को जल्द काम शुरू करने के निर्देश भी दिए।

 टेंडर कम्पनियों के साथ मीटिंग करते नगर आयुक्त अविनाश सिंह
टेंडर कम्पनियों के साथ मीटिंग करते नगर आयुक्त अविनाश सिंह


कानपुर:  शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आये दिन आलाधिकारियों की मीटिंग की जा रही है। नगर निगम में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कानपुर को स्मार्ट सिटी के लिए मंगलवार को टेंडर कम्पनियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान टेंडर कंपनियों के लोगों ने स्मार्ट सिटी के लिए नगर आयुक्त के समक्ष प्रेजेंटेशन भी दिया। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने को लेकर लगातार तैयारी चल रही हैं। जिस कड़ी में ई-टेंडर के माध्यम टेंडर भी हुए हैं।

क्या कहना है नगर आयुक्त का?

नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत पहले गंगा किनारे के 7 वार्डो में काम कराये जाएंगे। कानपुर के मुख्य इलाकों में स्मार्ट सिटी के मानक के अनुरूप काम कराये जाने के लिए टेंडर कम्पनी कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं। अब जल्द ही कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम शुरू किया जाएगा।










संबंधित समाचार