Site icon Hindi Dynamite News

शिक्षक ने नाबालिक छात्र को पीटा, पिता ने दी थाने में तहरीर, मामला गरमाया

बृजमनगंज क्षेत्र के एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने एक नाबालिक छात्र को पीटा तो लड़के के पिता ने थाने में तहरीर दे डाला। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शिक्षक ने नाबालिक छात्र को पीटा, पिता ने दी थाने में तहरीर, मामला गरमाया

बृजमनगंज (महराजगंज) बृजमनगंज क्षेत्र के कोल्हुई रोड़ पर स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह डंडे से पीट दिया।जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

बदहवाश स्थिति में छात्र डरा सहमा घर पंहुचा तो घर के लोग घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले गए। जहां पर प्राथमिक इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

शिक्षक की पिटाई से चोटिल छात्र ने बताया कि उक्त टीचर ने बुरी तरह पीटने के बाद मुझे धमकाते हुए बोला कि अगर घर पर किसी

घायल छात्र

से शिकायत किए तो आगे और भी बुरी तरह से मारुंगा।

 

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग छात्र को एक शिक्षक द्वारा पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। छात्र के पिता ने आरोप लगाते हुए बृजमनगंज थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहिजनवा बाबु गांव निवासी राहुल प्रताप सिंह ने दिए गए तहरीर में लिखा है कि मेरा लड़का राजबीर प्रताप सिंह 12 वर्ष क्षेत्र के जीएस पब्लिक स्कूल कालीनगर बृजमनगंज में कक्षा पांच का छात्र है।

एक मई को मेरे लड़के को किसी बात को लेकर स्कूल के शिक्षक राहुल वर्मा ने सर से पांव तक पिटाई कर दिया। जिससे मेरा लड़का बेहोश हो गया। शिक्षक ने लड़के को मेरे घर मरणासन्न की स्थिति में भेज दिया। जिसका पुरा विडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

पीड़ित ने अपने लड़के का ईलाज करवाने के बाद स्कूल प्रबंधक से मुलाकात किया। लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने से पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना पर तहरीर देकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबध में जब थानेदार बृजमनगंज से संर्पक किया गया तो मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।इस सम्बन्ध में विद्यालय प्रशासन ने बताया की मामला अंदरूनी है बैठ के समझ लिया जायेगा।

Exit mobile version