शिक्षक पर दूसरी के छात्र को पीटने, बेंच पर पटकने का आरोप; बीएसए ने दिए जांच के आदेश

डीएन ब्यूरो

जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय, निधरिया में मानसिक रूप से कमजोर दूसरी कक्षा के बच्चे की पिटाई करने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्र को पीटने, बेंच पर पटकने का आरोप
छात्र को पीटने, बेंच पर पटकने का आरोप


बलिया: जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय, निधरिया में मानसिक रूप से कमजोर दूसरी कक्षा के बच्चे की पिटाई करने और उसे बेंच पर पटकने  के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने रविवार को बताया कि उन्हें मीडिया के जरिए  पता चला कि कंपोजिट विद्यालय, निधरिया की एक शिक्षिका ने एक छात्र की पिटाई की है।

उन्होंने कहा, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र को जांच कर तत्काल आख्या देने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुए एक वीडियो में कंपोजिट विद्यालय, निधरिया के दूसरी कक्षा छात्र कार्तिक (सात) कह रहा है कि मैडम ने उसे बेंच पर पटक दिया और पिटाई की। वायरल वीडियो में कार्तिक के पिता सुनील कुमार यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि शिक्षका ने कार्तिक पर नट बोल्ट की चोरी का आरोप लगा कर पहले तीन राउंड में पिटाई की तथा इसके बाद उसे बेंच पर पटक दिया।

वीडियो के अनुसार, शिक्षिका ने घटना के बाद कार्तिक को धमकाया कि वह घर पर किसी को इसके बारे में ना बताए वरना फिर पिटाई होगी। कार्तिक मानसिक रूप से कमजोर है।










संबंधित समाचार