गुरुग्राम में एक्सप्रेस-वे पर टैक्सी चालक का शव मिला, वाहन लापता

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर इफको चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि 38 साल के इस व्यक्ति के शव पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2023, 8:20 PM IST
google-preferred

गुरुग्राम: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर इफको चौक के पास शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने बताया कि 38 साल के इस व्यक्ति के शव पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति टैक्सी चालक था, लेकिन उसका वाहन लापता है। पुलिस के मुताबिक सेक्टर 18 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छुपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने मृतक की पहचान दिल्ली के करोल बाग निवासी नंद कुमार के रूप में की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सेक्टर-18 थाना के प्रभारी निरीक्षक हरेश कुमार ने कहा, ‘‘मृत व्यक्ति पेशे से टैक्सी चालक था। टैक्सी लापता है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हम हमलावरों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

 

Published : 

No related posts found.