टाटा मोटर्स का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5,408 करोड़ रुपये रहा

डीएन ब्यूरो

घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 5,408 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

टाटा मोटर्स (फाइल)
टाटा मोटर्स (फाइल)


नई दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 5,408 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,033 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

टाटा मोटर्स के अनुसार चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,05,932 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 78,439 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें | लगातार दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार, 341 अंक नीचे आया सेंसेक्स

वाहन विनिर्माता का एकल आधार पर शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में 2,696 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक वर्ष पहले 413 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 2,414 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वर्ष में कंपनी को 11,441 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी का एकीकृत राजस्व 2021-22 के 2,78,454 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 3,45,967 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें | टाटा मोटर्स माह के अंत में इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक संस्करण करेगी पेश

 










संबंधित समाचार