

घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मदद के लिए रेफ्रिजरेटेड ट्रक उपलब्ध कराने की पेशकश की है। इसमें कई तरह की खास सुविधाएं मौजूद रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। कई जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन पहुंचाई जा चुकी है। इस बीच घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने एक खास मदद की पेशकश की है।
यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर, अब बदल सकते हैं ये नियम
भारत में कोरोना संकट से निपटने के लिए मध्यम व भारी वाहनों के निर्माण में अग्रणी टाटा मोटर्स ने अब रेफ्रिजरेटेड ट्रक बनाने का फैसला लिया है। कंपनी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चालू किये गये टीकाकरण अभियान के लिए भारत सरकार की मदद का प्रस्ताव रखा है।
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगी मोस्ट अवेटेड कार Renault Kiger, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स
कंपनी ने कहा है कि- कोविड-19 से बचाव के टीके के विश्वसनीय और सुरक्षित तरीके से तेजी से परिवहन के नए वाहनों की श्रृंखला डिजाइन की गई है। ये वाहन तापमान, मात्रा और भार की जरूरत के हिसाब से तैयार किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि ये वाहन विभिन्न श्रमताओं और टनेज में उपलब्ध हैं। ये वैक्सीन ट्रक और वैन सरकार के ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इस गाड़ी में ऐसी सुविधाएं भी होंगी जिससे ग्रामीण इलाकों में भी वैक्सीन आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी।