भारत के लिए नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से मिले तरणजीत सिंह संधू

अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत के लिए नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से मुलाकात की एवं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 March 2023, 6:43 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारत के लिए नवनियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से मुलाकात की एवं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।

उनकी यह मुलाकात गार्सेटी के शुक्रवार को भारत में अगला अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद हुई।

गार्सेटी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के करीबी सहयोगी हैं और उन्हें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ दिलाई।

भारतीय राजदूत संधू ने शुक्रवार को बैठक के बाद ट्वीट किया, 'एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में शपथ लेने पर बधाई।'

उन्होंने कहा, ‘‘... वह भारत रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं, इस बीच हमने अपने नेताओं के दृष्टिकोण के अनुरूप, द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए कुछ तात्कालिक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।'

संधू ने कहा कि वह गार्सेटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

भारत में अमेरिकी राजदूत का पद जनवरी 2021 से खाली है।

Published : 
  • 25 March 2023, 6:43 PM IST