

तमिलनाडु के इरोड स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब पांच हजार चूजों की जलकर मौत हो गई और मुर्गियों को रखने के लिए बनाया गया ढांचा जलकर खाक हो गया।
इरोड: तमिलनाडु के इरोड स्थित एक पॉल्ट्री फार्म में आग लगने से करीब पांच हजार चूजों की जलकर मौत हो गई और मुर्गियों को रखने के लिए बनाया गया ढांचा जलकर खाक हो गया।
पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय मुथुसामी मेत्तुनासुवमपलयम स्थित अपनी जमीन पर पॉल्ट्री फार्म चलाता है और रविवार सुबह चूजों को दाना दे रहा था तभी कथित तौर पर शॉटसर्किट से अचानक वहां आग लग गई।
उसने बताया कि मुथुसामी ने भवानी स्थित अग्निशमन और बचाव सेवा को जानकारी दी जिसके बाद अग्निशमन दल तत्काल आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हुआ लेकिन तब तक करीब पांच हजार चूजों की जलने से मौत हो चुकी थी और उन्हें रखने के लिए बनाया गया ढांचा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।
मुथुसामी ने चितोडे पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि शॉर्टसर्किट से लगी आग की वजह से मुर्गीपालन के लिए बनाए गया ढांचा जल गया और उसमें पाले गए चूजों की मौत हो गई जिसकी वजह से उसे करीब 23 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
No related posts found.