तमिलनाडु पुलिस ने द्रमुक सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

तिरुनेलवेल्ली में एक पादरी पर हमले के संबंध में मंगलवार को सत्तारूढ़ द्रमुक के सांसद एस गनानाथिरावियम और कई अन्य लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 8:00 PM IST
google-preferred

तिरुनेलवेल्ली: तिरुनेलवेल्ली में एक पादरी पर हमले के संबंध में मंगलवार को सत्तारूढ़ द्रमुक के सांसद एस गनानाथिरावियम और कई अन्य लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

द्रमुक ने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है और सात दिन के भीतर जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि सांसद के कथित समर्थकों ने तिरुनेलवेल्ली चर्च ऑफ साउथ इंडिया (सीएसआई) डायोसिस से जुड़े दो समूहों के बीच प्रशासन से संबंधित मामलों में मतभेदों के कारण सोमवार को पादरी गॉडफ्रे नोबल पर हमला किया।

प्राथमिकी में 58 वर्षीय सांसद के अलावा गिरजाघर के एक समूह से जुड़े जय सिंह, मूनरादैप्पु जॉन और माइकल के नाम भी शामिल हैं। गनानाथिरावियम 2019 में तिरुनेलवेल्ली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे और वह गिरजाघर के सदस्य हैं।

पुलिस ने बताया कि नोबल की शिकायत पर दंगा, जानबूझकर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी और उकसावे समेत भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

द्रमुक ने प्रत्यक्ष तौर पर घटना का उल्लेख करने से बचते हुए कहा कि उसे एक शिकायत मिली है कि गनानाथिरावियम ने पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और उसकी प्रगति में बाधा डाली है। लिहाजा, उन्हें एक पत्र भेजकर सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।

 

Published : 

No related posts found.