सत्यराज: भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बयानबाजी का अफसोस

अभिनेता सत्यराज ने नौ साल पहले कावेरी नदी पर दिए बयान पर शुक्रवार को खेद जताते हुए ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की। सत्यराज की कथित भड़काऊ टिप्पणियों को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में ‘बाहुबली 2: द कनक्लूजन’ की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।

Updated : 21 April 2017, 5:57 PM IST
google-preferred

चेन्नई: अभिनेता सत्यराज ने नौ साल पहले कावेरी नदी पर दिए बयान पर शुक्रवार को खेद जताते हुए 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की। सत्यराज की कथित भड़काऊ टिप्पणियों को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।

सत्यराज ने एक वीडियो जारी कर कर्नाटक की मौजूदा स्थिति पर कहा, "मैंने नौ साल पहले कावेरी विवाद पर अपनी बात रखी थी। कर्नाटक के लोगों ने मेरी सख्त टिप्पणियों को लेकर मेरे पुतले जलाए थे। मुझसे कहा गया था कि मेरे बयान से कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे इस तरह की बयानबाजी पर बेहद खेद है।"

उन्होंने यह भी कहा कि वह कर्नाटक के लोगों के खिलाफ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, "बावजूद इसके कि मैंने वह टिप्पणी की थी, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कन्नड़ के लोगों के खिलाफ नहीं हूं। मेरे सहायक शेखर भी कर्नाटक से हैं जो पिछले 30 वर्षो से मेरे साथ हैं। पिछले नौ वर्षो में मेरी बाहुबली-1 सहित लगभग 30 फिल्में कर्नाटक में रिलीज हुई हैं। मुझे कन्नड़ फिल्में करने की भी पेशकश की गई थी जो मैं तारीखें नहीं होने की वजह से नहीं कर पाया था।"

उन्होंने 'बाहुबली 2' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने को अनुचित बताते हुए कहा, "मैं बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म का छोटा सा हिस्सा हूं। इस फिल्म में हजारों लोगों की मेहनत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। कर्नाटक के वितरकों ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है, मेरे बयानों के कारण उनका पैसा डूबना नहीं चाहिए।"

लेकिन, 'बाहुबली' में कट्टप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वह भविष्य में तमिल लोगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। (आईएएनएस)

Published : 
  • 21 April 2017, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement