दिल्ली में भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई वार्ता

नयी दिल्ली: भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बलों ने सोमवार को यहां तीन दिवसीय द्विपक्षीय बैठक शुरू की और सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने तथा खुफिया सूचनाएं समय पर साझा करने के उपायों पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 November 2023, 6:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: भारत और नेपाल के सीमा सुरक्षा बलों ने सोमवार को यहां तीन दिवसीय द्विपक्षीय बैठक शुरू की और सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने तथा खुफिया सूचनाएं समय पर साझा करने के उपायों पर चर्चा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच सातवीं वार्षिक समन्वय वार्ता की अगुवाई भारत के सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक रश्मि शुक्ला और भारत यात्रा पर आये नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के महानिरीक्षक राजू आर्यल कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि यह बैठक आठ नवंबर को समाप्त होगी।

रविवार को जारी किये गये एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘दोनों देशों के (अर्धसैनिक) बलों के प्रमुखों के स्तर की यह वार्ता सीमा संबंधी विषयों पर चर्चा करने का अहम मंच है।’’

उसमें कहा गया है, ‘‘एसएसबी और एपीएफ प्रतिनिधिमंडलों का उद्देश्य खुली और बिना बाड़ वाली भारत-नेपाल सीमा के अधिक प्रभावी प्रबंधन के लिए दोनों सीमा प्रहरी बलों के बीच समन्वय मजबूत करना है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक का ‘फोकस’ सीमा पार अपराधों से मिलकर निपटने और सुरक्षा बलों के बीच महत्वपूर्ण सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की सुविधा के लिए प्रभावी तंत्र के विकास पर होगा।

एसएसबी केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसपर 1751 किलोमीटर लंबी खुली भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

यह वार्षिक वार्ता 2012 से एक बार भारत और एक बार नेपाल में होती है।

Published : 
  • 6 November 2023, 6:01 PM IST

Advertisement
Advertisement