Afghanistan: तालिबान का आतंकी चेहरा फिर बेनकाब, शांति का दावा निकला झूठा, कर डाली पत्रकार की हत्‍या

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान का आतंकी चेहरा फिर एख बार बेनकाब हो गया है। शांति का दावा करने वाला तालिबान किताना झूठा निकला, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने फिर एक पत्रकार की हत्‍या कर दी। पूरी रिपोर्ट

तालिबान का आतंक जारी
तालिबान का आतंक जारी


नई दिल्ली: अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद शांति के दावे करने वाले तालिबान का आतंकी चेहरा फिर एक बार बेनकाब हो गया है। अब तक के हर दावे को झुठलाते हुए तालिबान ने फिर एक घिनौनी हरकत की है। तालिबान ने काुबल में टोलो न्‍यूज के एक पत्रकार की हत्‍या कर दी है। तालिबान ने इस पत्रकार की हत्‍या उस वक्‍त की जब वो काबुल में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उसी वक्‍त तालिबान के आतंकी ने उन्‍हें गोली मार दी। इससे पहले तालिबान ने टोलो न्‍यूज की महिला पत्रकारों को काम करने से रोक दिया था। 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शांति और सुरक्षा का दावा करने वाले तालिबान के हमले लगातार जारी है। इससे एक दिन पहले काबुल में ही तालिबान ने यहां के हाजी याकूब चौराहे पर वहां फैली बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग करते हुए एक पत्रकार को पकड़कर उसकी जबरदस्‍त पिटाई भी कर दी थी। इस पत्रकार का नाम जायर था।

जायर का कहना है कि तालिबान ने उन्‍हें बिना सोचे समझे ही पकड़ लिया और उनके कुछ पूछने से पहले ही उनकी पिटाई शुरू कर दी थी। उनके मुताबिक तालिबान आतंकियों ने उनका कैमरा भी तोड़ दिया और उनका मोबाइल भी छीन लिया। वो तालिबानियों से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

एक अन्य घटना में टोलो न्यूज के ही पत्रकार जियार याद ( Ziar Yad) ने बताया भी है कि किस तरह तालिबान पत्रकारों के साथ कभी-कभी बुरा बर्ताव कर रहा है। जियार याद ( Ziar Yad) और उनके कैमरामेन साथी को तालिबान ने पीटा था। वे लोग अफगान में गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। ये लोग काबुल में हाजी याकूब चौराहा के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे। जियार ने बताया कि जब वे लोग फोटोज क्लिक कर रहे थे तब तालिबान के लोग उनके पास आए और उनका फोन छीन लिया। फिर दोनों को हथियारों से पीटा। 
 










संबंधित समाचार