Afghanistan: काबुल में तालिबान का ISIS के ठिकाने पर हमला, कई आतंकवादी ढेर

अफगान बलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस जिला आठ में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक ठिकाने पर छापा मारा जिसमें कई आतंकवादी मारे गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2023, 11:21 AM IST
google-preferred

काबुल: अफगान बलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस जिला आठ में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक ठिकाने पर छापा मारा जिसमें कई आतंकवादी मारे गये।

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्हाेंनेअपने ट्विटर अकाउंट पर कहा,“सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम पुलिस जिला 8 के करतई नवा इलाके में आईएस के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर हमला किया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए।”मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि अभियान स्थल रिहायशी इलाके में है, इसलिए स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए अभियान धीरे-धीरे और सावधानी से चलाया जा रहा है।

 मुजाहिद ने कहा कि आईएस आतंकवादियों में कई विदेशी नागरिक शामिल थे, लेकिन उन्होंने उनकी राष्ट्रीयता की पहचान नहीं बताई। उन्होंने कहा कि आतंकवादी काबुल में हाल के आतंकवादी हमलों में शामिल थे।

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने भी अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि काबुल के पुलिस जिला 8 में आईएस आतंकवादियों के ठिकाने पर कार्रवाई अब भी जारी है। (वार्ता)