Crime News: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा, जानिये पूरा मामला
एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जींद (हरियाणा): जींद जिले के उचाना थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
उचाना के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव खरकबूरा निवासी राकेश की गर्भवती पत्नी मंजू (22) की शुक्रवार शाम को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मंजू के परिवार वाले तथा पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: दहेज के लिये ससुरालवालों ने महिला और उसके पिता से की मारपीट, घर से निकाला, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंजू के परिवार वालों ने उसके पति समेत ससुराल वालों पर उसकी गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मंजू के चाचा गांव मटौर निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी भतीजी मंजू की शादी 23 मई, 2021 को गांव खरकबूरा निवासी राकेश के साथ हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए मंजू को प्रताड़ित करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मंजू गर्भवती थी, लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा और उसकी भतीजी की गला घोंट कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें |
खौफनाक: मां ने कर डाली दो जुडवां बेटियों की हत्या, क्षत-विक्षत शवों को मिट्टी में दफनाया, जानिये पूरी वारदात
पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मंजू के पति राकेश, ससुर चांदीराम, सास सरोज, देवर खुशीराम, सुशील के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिवार को सौंप दिया गया है।