सांबा के सैन्य क्षेत्र के पास मिला संदिग्ध बैग, यातायात रहा बाधित

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को एक सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने के बाद जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।

जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर मिला संदिग्ध बैग यातायात रोका गया
जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर मिला संदिग्ध बैग यातायात रोका गया


सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को एक सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध बैग मिलने के बाद जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि महेश्वर स्थित सैन्य शिविर के बाहर बैग मिलने पर उसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया तथा सेना और पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया । उन्होंने बताया कि सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों ने एहतियाती कदम के रूप में राजमार्ग पर यातायात रोक दिया।

अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और बैग की जांच कर रहा है।










संबंधित समाचार