सुशांत सिंह राजपूत की आज 38वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सुशांत हिंदी सिनेमा वे उभरते सितारें थे, जिन्हें हर वर्ग के दर्शक पसंद करते थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये इस स्टार की यादगार यात्रा
हिंदी सिनेमा वे उभरते सितारे थे
सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ। दिवंगत अभिनेता सुशांत चार बहनों के अकेले भाई थे। जैसे-जैसे सुशांत बड़े होते गए वैसे-वैसे उन्होंने कई बड़े सपनों को भी अपनी आंखों में सजाया, जिसे वे पूरा करना चाहते थे। उन्ही में से एक सपना उनके अभिनेता बनने का भी था। इस सपने को उन्होंने पूरा भी किया।
टीवी सीरियल से की थी शुरुआत
टीवी के चर्चित सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से सुशांत ने घर-घर पहचाने जाने लगें। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने फिल्म 'काई पो चे' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। सुशांत की पहली फिल्म से ही दर्शक उनके फैन बन गए। वहीं, बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी उनके प्रतिभा की कायल हो गई।
फिल्म 'काई पो चे' से किया डेब्यू
फिल्म 'काई पो चे' के बाद सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस' 'पीके' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में नजर आए, लेकिन उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साल 2016 में आई फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड' स्टोरी बनी। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया।
बड़े दिलवाले भी थे सुशांत
एक बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ सुशांत बड़े दिलवाले भी थे। अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की फीस चार्ज करने वाले सुशांत ने राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इस फिल्म में अपने 15 मिनट के रोल के लिए उन्होंने राजकुमार हिरानी से कोई पैसे नहीं लिए। बाद में हिरानी ने उन्हें शगुन के तौर पर 21 रुपये दिए और सुशांत ने इसे खुशी-खुशी उसे स्वीकार कर लिया।
सुशांत की आखिरी फिल्म
साल 2020 में सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुशांत की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी पर रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म में सुशांत के किरदार को हर किसी ने सराहा। आज सुशांत के बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को याद कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें