महराजगंज: सर्फ एक्सेल के होली एड का जमकर विरोध..अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने दी तहरीर.. ये है वजह

महराजगंज जिले के अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने प्रसिद्ध डिटर्जेंट पाउडर कंपनी सर्फ एक्सेल के खिलाफ एक तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..

Updated : 12 March 2019, 10:09 AM IST
google-preferred

महराजगंज: प्रसिद्ध डिटर्जेंट पाउडर कंपनी सर्फ एक्सेल अपने विज्ञापन को लेकर इन दिनों विवादो में घिरी हुई है। कुछ दिनों पहले ही होली के मद्देनजर सर्फ एक्सेल ने एक विज्ञापन जारी किया जिसमें एक बच्ची दूसरे धर्म के बच्चे को रंगों से बचाकर उसके धार्मिक स्थल तक ले जाती है, इसके बदले में वह बच्चा, उसे धन्यवाद कहता है। 

सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर के द्वारा जारी किये गये इस विज्ञापन के बाद इसका भारी विरोध हो रहा है।

अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय 

वहीं इस मामले में सर्फ एक्सेल डिटर्जेंट पाउडर के खिलाफ अधिवक्ता विनय कुमार पाण्डेय ने तहरीर दी। अपने तहरीर में उन्होंने लिखा कि सर्फ एक्सल डिटर्जेंट पाउडर के इस विज्ञापन के जरिए कंपनी ने हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।

No related posts found.