उत्तर प्रदेश विधान मंडल में 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान मंडल में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूूपी विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना
यूूपी विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान मंडल में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 28,760.67 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पारित हो गया।

अनुपूरक बजट के पारित होने के साथ विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में उत्तर प्रदेश विनियोग (2023-2024 का अनुपूरक बजट) विधेयक, 2023 के पक्ष में बहुमत होने पर अनुपूरक बजट पारित करने की घोषणा की।

इसके पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट पारित करने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा।

अध्यक्ष ने अनुपूरक बजट के पक्ष में सदस्यों की संख्या अधिक होने से इसे पारित करने की घोषणा की। अध्यक्ष ने विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया था। खन्ना ने कहा था कि प्रस्तुत अनुपूरक मांगों का कुल आकार 28,760.67 करोड़ रुपये है।

विधान परिषद में सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश विनियोग (2023-2024 का अनुपूरक बजट) विधेयक, 2023 के पारित करने की घोषणा की।

विधान परिषद के सभापति ने नेता सदन व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रस्ताव पर विधान परिषद की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने की घोषणा की।










संबंधित समाचार