

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि किसी ‘संन्यासी’ या ‘योगी’ के चरणों में गिरना उनकी आदत है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि किसी 'संन्यासी' या 'योगी' के चरणों में गिरना उनकी आदत है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीर्ष अभिनेता की यह टिप्पणी हाल में उनकी लखनऊ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर हुए 'विवाद' पर एक संवाददाता के सवाल के जवाब में आई।
72 वर्षीय अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर गिरना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों। मैंने यही किया।’’
No related posts found.