महराजगंजः मौसम के लगातार बदलते तेवरों से हर कोई हैरत में, जानिये ये नया मिजाज

डीएन संवाददाता

जनपद में मौसम के तेवरों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। सर्द मौसम के बीच कभी धूप तो कभी हाड़ कंपाती ठंड ने लोगों को घर का रास्ता दिखाने को विवश कर दिया। पढें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

मौसम का बदल रहा मिजाज
मौसम का बदल रहा मिजाज


महराजगंजः मौसम के बदलाव के कारण कभी धूप तो कभी छांव और हाड़ कंपाती ठंड चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रकृति के इस बदलाव को लेकर अब लोगों को संशय की स्थिति में डाल दिया है। सोमवार से गुरूवार तक मौसम के लगातार रंग बदलते तेवरों से हर कोई हैरत में है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: देखिये, SP प्रदीप गुप्ता की ये मुहिम, कड़ाके की ठंड में खिले महराजगंज के चौकीदारों के चेहरे

चौराहा पर टैंपों स्टैंड के पास अलाव तापते लोग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को जहां सूर्यदेव ने अपनी गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं मंगलवार को पूरे दिन सर्द मौसम रहा। बुधवार को पुनः सुबह से कडी धूप और शाम चार बजे से सर्द मौसम ने अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया। बुधवार की शाम को चार बजे से ही लोगों ने अलाव की तलाश शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बीएसए के आदेशों का नहीं हुआ पालन, कड़ाके की ठंड में स्कूलों में ठिठुरते रहे बच्चे

जनपद की सड़कों, चौक-चौराहों, टैंपों स्टैंडों के पास अलाव तापते लोग दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को धूप निकली तो गुरूवार को पुनः 11 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। एक दिन धूप तो एक दिन छांव वाले मौसम को लेकर चर्चा बनी हुई है।










संबंधित समाचार