

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक ताजा मामले में पंचायत चुनाव में प्रधान पद प्रत्याशी की कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दो लोघ घायल हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान खत्म हो चुका है, जबकि दो चरणों को वोटिंग अभी बाकी है। यूपी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के समय से ही राज्य में हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गई थी। पंचायत चुनावों में हिंसक वारदातें अब भी जारी है। ताजा घटना यूपी के सुल्तानपुर की है, जहां कुछ दबंगों ने प्रधान पद के प्रत्याशी की हत्या कर दी। इस हमले में गांव के दो लोग भी घायल है, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा के बाद गांव में भारी तनाव के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
सुलतानपुर के चांदा कोतवाली क्षेत्र के फर्मापुर गांव में गुरुवार देर एक दबंगों ने प्रधान पद के प्रत्याशी अमरदेव देव गौतम को पीटकर अधमरा कर दिया। अमरदेव फर्मापुर गांव से प्रधान पद के उम्मीदवार थे। बुरी तरह घायल अमरदेव को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दल तोड़ दिया।
गुरुवार रात को दबंगों ने जमकर कहर बरपाया। लाठी-डंडों से पिटाई के कारण की घटना में 2 अन्य लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गांव में तनावपूर्ण स्थित में गांव में कई थाने की फोर्स लगाई गई है।
#थाना_चाँदा क्षेत्र अन्तर्गत घटित घटना के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा दी गयी बाईट @homeupgov @AwasthiAwanishK @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @igrangeayodhya @SultanpurDm pic.twitter.com/d747b37bGU
— Sultanpur Police (@PROCell19) April 16, 2021
मृतक अमरदेव के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, जग्गनाथ वर्मा और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक घटना में मृतक अमरदेव का मुनीपुर गांव के रहने वाले राजेन्द्र वर्मा के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। घर लौटने पर अमरदेव अपने चाचा समेत कुछ लोगों के साथ राजेन्द्र की शिकायत करने मुनीपुर गांव पहुंचा था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया, जिसमें राजेन्द्र वर्मा की तरफ से लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। हमले में अमरदेव समेत 3 लोग घायल हो गए। सभी को आनन फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन अमरदेव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
No related posts found.