आत्महत्या या हादसा? बीएसएफ के एएसआई की अपनी ही राइफल से गोली लगने से मौत

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम चौकी पर अपनी ही सरकारी राइफल की गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की रविवार को मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 April 2023, 1:22 PM IST
google-preferred

कठुआ/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक अग्रिम चौकी पर अपनी ही सरकारी राइफल की गोली लगने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की रविवार को मौत हो गई। 

अधिकारियों ने बताया कि यह तत्काल साफ नहीं हो सका है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले 55 वर्षीय एएसआई सुखनंदन प्रसाद ने खुदकुशी की है या राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से उनकी मौत हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, प्रसाद हीरानगर सेक्टर में सीमा चौकी गुरनाम पर ड्यूटी पर थे, जब उनके सहकर्मियों ने उन्हें घायल अवस्था में पाया। उन्होंने बताया कि प्रसाद को उन्हीं की सरकारी राइफल से गोली लगी थी।

अधिकारियों के अनुसार, प्रसाद को पास के चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 2 April 2023, 1:22 PM IST

Related News

No related posts found.