देश में नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, MBBS की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में एमबीबीएस की 20 वर्षीय एक छात्रा ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में एमबीबीएस की 20 वर्षीय एक छात्रा ने छात्रावास के अपने कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज विदिशा में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा अरुणा अवासे ने शनिवार शाम अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब उसके साथ कमरे में रहने वाली दूसरी छात्रा पुस्तकालय गई हुई थी।

सिंह के अनुसार, जब अरुणा के साथ कमरे में रहने वाली दूसरी छात्रा पुस्तकालय से लौटी, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने बताया कि छात्रा ने बहुत आवाज दी, लेकिन जब अरुणा ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने वार्डन को सूचित किया।

सिंह ने बताया कि इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, तो अरुणा फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली।

उन्होंने कहा कि अरुणा को तुरंत उतारकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया।

सिंह के मुताबिक, प्रथम दृष्टया में खुदकुशी का मामला लग रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

No related posts found.