

इराक में अनबार प्रांत के पश्चिमी शहर हीत स्थित एक कैफे में आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं।
बगदाद: इराक में अनबार प्रांत के पश्चिमी शहर हीत स्थित एक कैफे में आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। घायलों को वहां के नजदीकि अस्पातल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान की दरगाह में आत्मघाती हमला, 20 की मौत, 30 जख्मी
वहां के सुरक्षा ब्यूरो के मुताबिक कैफे में आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटक से खुद को उड़ाने पर हुए धमाके में 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि आपात सेवाएं और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस धमाके के सभी पीड़ित आम नागरिक हैं।
No related posts found.