दस लाख की आबादी वाले शहरों में चार पहिया डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव

भारत को 2027 तक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

Updated : 8 May 2023, 5:51 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत को 2027 तक 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

पेट्रोलियम मंत्रालय की एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।

साथ ही समिति ने कहा कि बिजली और गैस से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए।

पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर की अगुवाई वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में 2035 तक आंतरिक दहन इंजन वाले मोटरसाइकिल, स्कूटर और तिपहिया वाहनों को हटाने का सुझाव भी दिया गया है।

समिति ने इस साल फरवरी में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 10 वर्षों में शहरी क्षेत्रों में एक भी डीजल शहरी परिवहन बस नहीं होनी चाहिए।

सरकार ने अभी तक रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया है।

 

Published : 
  • 8 May 2023, 5:51 PM IST

Related News

No related posts found.