Clash in Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों ने काटा बवाल, जमकर पत्थरबाजी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर पथराव और बमबारी की खबर है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2023, 5:01 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के दो हॉस्टलों के दो छात्र गुटों ने बीती रात जमकर बवाल काटा। खबर है। छात्रों के बीच पथराव और बमबारी होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले की आरोपी छात्र वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। कुछ छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।     

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कर्नलगंज में स्थित जीएन झा और एस एस एल हॉस्टल के छात्रों के बीच रात को किसा बात को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के बाद दोनों छात्र गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस उपद्रव ने बड़ा रूप ले लिया और घटना पथराव व बमबारी में तब्दील हो गई।

इस मामले में एसीपी राजेश यादव का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दिन में छोले भटूरे की दुकान पर किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ था। रात में भी इस विवाद को लेकर झगड़ा हुआ और यह उपद्रव में बदल गया। 

पुलिस बमबाजी और पथराव करने वालों की तलाश में जुट गई है। नाका चौकी में लगभग 100 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ बलवा, बमबाजी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। 

No related posts found.