Student Visa: कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा नियमों में किये बदलाव, भारतीयों पर पड़ सकता है असर

कनाडा ने आवास संकट से निपटने के लिए नए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर तत्काल दो वर्ष की समय सीमा तय की है। इस कदम से देश में पढ़ाई करने को इच्छुक भारतीय छात्रों पर असर पड़ सकता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2024, 3:37 PM IST
google-preferred

ओटावा: कनाडा ने आवास संकट से निपटने के लिए नए अंतरराष्ट्रीय छात्र वीजा पर तत्काल दो वर्ष की समय सीमा तय की है। इस कदम से देश में पढ़ाई करने को इच्छुक भारतीय छात्रों पर असर पड़ सकता है।

आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने कहा कि समय सीमा के तहत 2024 में नए अध्ययन वीजा में 35 प्रतिशत की कमी आएगी। इस सीमा के परिणामस्वरूप 2024 में 3,64,000 नए वीजा जारी किए जाने की उम्मीद है। 2023 में करीब 5,60,000 वीजा जारी किए गए थे।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हुए रोनाल्ड डीसैंटिस

उन्होंने कहा कि यह समय सीमा दो वर्ष के लिए लागू रहेगी। वहीं 2025 में जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या का इस वर्ष के अंत में पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘‘ कनाडा में अस्थायी निवास में स्थिरता लाने और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि 2024 तक कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में और वृद्धि न हो, हम 2024 से राष्ट्रीय आवेदन प्रवेश पर दो वर्षों की समय सीमा निर्धारित कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 104 भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किये

सीबीसी न्यूज के अनुसार, देश आवास संकट से जूझ रहा है। प्रांत लगातार संघीय सरकार के समक्ष कनाडा में प्रवेश करने वाले गैर-स्थायी निवासियों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में ही यह कदम उठाया गया है।

No related posts found.