महराजगंज: पीजी कॉलेज का गैर जिम्मेदाराना रवैया, बिना प्रशासनिक अनुमति के कराया जा रहा छात्र संघ चुनाव

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के फरेन्दा में स्थित स्वर्णप्रभा पीजी कॉलेज में बिना प्रशासनिक की अनुमति के ही छात्र संघ का चुनाव कराया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।



फरेंदा(महराजगंज): जिले के फरेन्दा में स्थित स्वर्णप्रभा पीजी कॉलेज में बिना प्रशासनिक की अनुमति के ही कालेज प्रशासन ने छात्र संघ का चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। इसके लिए छात्रों ने पर्चा दाखिल भी कर दिया।

इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ ने कालेज के प्राचार्य अशोक कुमार मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने इस बारे में कोई भी बात नहीं की और कालेज में ताला बंद कर चले गये। वहीं इस बारे में चुनाव लड़ रहे छात्रों का कहना है कि कालेज के प्राचार्य ने बताया कि यह चुनाव होगा। चुनाव होने की सूचना कॉलेज ने समाचार पत्र में खबर भी प्रकाशित की थी। इसके बाद ही दो छात्रों ने पर्चा भी दाखिल कर दिया।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छात्रों के चुनाव होने का कोई आदेश शासन से नहीं आया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता तो बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए शासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। 
 










संबंधित समाचार