ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर दो किलोमीटर तक घिसटती रही बाइक, तीन युवकों की मौत

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चीरा गांव में झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती रही। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2023, 8:28 AM IST
google-preferred

ललितपुरल: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चीरा गांव में झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटती रही। इस दुर्घटना में दुपहिया सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

ललितपुर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब ग्यारह बजे की है। उन्होंने बताया कि चीरा गांव के सामने पाचौनी तिराहे के पास झांसी की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

मिश्रा ने बताया कि दो युवकों के शव चीरा गांव के पास पड़े मिले, जबकि बाइक सहित उसपर सवार तीसरे युवक का शव ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर करीब दो किलोमीटर तक घिसटता चला गया। उसका शव और मोटरसाइकिल दुर्जनपुरा मोड़ के पास मिली।

उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की पहचान ललितपुर जिले के थाना बार क्षेत्र के मथुराडांग गांव के रहने वाले अवधेश (25), बांसी गांव के बबलू (21) और मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले पुरुषोत्तम (25) के रूप में हुई है।

पीआरओ ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए। पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक और उसके चालक की तलाश कर रही है।

No related posts found.