टिकाऊ आर्थिक वृद्धि, सामाजिक विकास के लिए ठोस सार्वजनिक नीति की जरूरत: मिश्रा

प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा ने कहा कि तेज और टिकाऊ आर्थिक वृद्धि और सामाजिक विकास प्राप्त करने के लिए एक ऐसी ठोस सार्वजनिक नीति की जरूरत है, जो पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी हो। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2024, 4:21 PM IST
google-preferred

मुंबई: प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी के मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि तेज और टिकाऊ आर्थिक वृद्धि और सामाजिक विकास प्राप्त करने के लिए एक ऐसी ठोस सार्वजनिक नीति की जरूरत है, जो पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी हो।

उन्होंने इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान (आईजीआईडीआर) के 19वें दीक्षांत समारोह में छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान और छात्रों से बड़े पैमाने पर अनुसंधान में योगदान देने का आग्रह किया ताकि देश को 2047 के अंत तक एक विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिल सके, जब देश स्वतंत्रता की पहली शताब्दी का जश्न मना रहा होगा।

प्रमुख आर्थिक और नीति अनुसंधान संस्थान आईजीआईडीआर का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है।

जहां मिश्रा मुख्य अतिथि थे, वहीं संस्थान के अध्यक्ष रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने समारोह की अध्यक्षता की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि आर्थिक और सामाजिक विकास हासिल करने के लिए एक ऐसी मजबूत सार्वजनिक नीति की जरूरत है जो पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी हो। उन्होंने जर्मन-अमेरिकी सामाजिक मनोवैज्ञानिक कर्ट लेविन को उद्धृत किया कि ‘कार्रवाई के बिना कोई शोध नहीं, शोध के बिना कोई कार्रवाई नहीं’।

Published : 
  • 5 January 2024, 4:21 PM IST

Related News

No related posts found.