देहरादून: डोईवाला में खुले घूम रहे सांड बने खतरा, महिला को पटका, देखिए वीडियो
डोईवाला के नगर चौक पर बृहस्पतिवार शाम एक निराश्रित सांड ने सड़क से गुजर रही महिला पर अचानक हमला कर दिया। सांड ने महिला को उठाकर पटक दिया, जिससे वह घायल हो गई, स्थानीय लोगों ने सांड को भगाकर महिला को इलाज के लिए पहुंचाया। घायल महिला रेखा बताई जा रही है, जो लाल तप्पड़ स्थित फैक्ट्री में काम कर घर लौट रही थी।