विदेशी कोषों की लगातार आवक से शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार चढ़ा

डीएन ब्यूरो

विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त हुई।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

शुरुआती कारोबार
शुरुआती कारोबार


मुंबई: विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त हुई।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 188.57 अंक चढ़कर 62,216.47 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 48.9 अंक बढ़कर 18,363.70 पर था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने तीन प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, इंफोसिस और नेस्ले बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर मारुति, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा स्टील में गिरावट हुई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,014.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 23,152 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 123.38 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 62,027.90 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 17.80 अंक या 0.1 प्रतिशत बढ़कर 18,314.80 पर बंद हुआ।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत गिरकर 73.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

 










संबंधित समाचार