Stok Market: बाजार छह दिन से जारी तेजी इस तरह थमी
वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एमएमसीजी, आईटी, यूटिलिटीज, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक और पावर समेत ग्यारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार छह दिन की तेजी थम गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर एमएमसीजी, आईटी, यूटिलिटीज, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक और पावर समेत ग्यारह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार छह दिन की तेजी थम गई।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415.69 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट लेकर 63 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 62868.50 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 116.40 अंक अर्थात 0.62 प्रतिशत लुढ़ककर 18696.10 अंक पर आ गया।
यह भी पढ़ें |
Stock Market:शेयर बाजार में मचा कोहराम, बैंक निफ्टी बना कमजोर कड़ी
वहीं, दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में हुई लिवाली ने बाजार को और अधिक गिरने से थाम लिया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.80 प्रतिशत उछलकर 26,321.65 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 29,911.79 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान बीएसई में 11 समूहों में गिरावट रही।
सीडी 0.30, एफएमसीजी 0.43, वित्तीय सेवाएं 0.36, हेल्थकेयर 0.10, आईटी 0.41, यूटिलिटीज 1.10, ऑटो 1.12, बैंकिंग 0.32, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.46, पावर 1.23 और टेक समूह के शेयर 1.23 प्रतिशत गिर गए।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.26, जापान का निक्केई 1.59, हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.29 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.09 प्रतिशत की तेजी रही। (वार्ता)