एसटीएफ ने बाघ के शिकार मामले में 11 लोगों को किया गिरफ्तार, 5 नाबालिग हिरासत में, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाघ के शिकार मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ पांच नाबालिग को हिरासत में लिया है जिनके पास से बाघ के नाखून भी बरामद किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र में बाघ के शिकार मामले में 11 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र में बाघ के शिकार मामले में 11 लोग गिरफ्तार


चंद्रपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बाघ के शिकार मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ पांच नाबालिग को हिरासत में लिया है जिनके पास से बाघ के नाखून भी बरामद किए गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (टीएटीआर) और गढ़चिरौली वन विभाग के जवानों वाली एसटीएफ टीम ने रविवार को आरोपियों को पकड़ा जिसमें छह पुरुष, पांच महिलाएं और पांच नाबालिग हैं।

टीएटीआर द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एसटीएफ ने गढ़चिरौली के अम्बेशिवानी इलाके में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की थी जिसमें जानवरों के जाल और बाघ के तीन नाखून जब्त किए गए।

इसमें बताया गया कि आरोपियों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के धुले जिले एवं पड़ोसी राज्य तेलंगाना से कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

इसमें बताया गया कि वन और पुलिस विभाग ने इन गिरफ्तारियों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली तथा चंद्रपुर जिलों और तेलंगाना में सक्रिय बाघ शिकार रैकेट का भंडाफोड़ किया है










संबंधित समाचार