खाकी पर दाग: पुलिस कांस्टेबल ने विवाहिता महिला से किया दुष्कर्म, जानिये विभाग ने क्या लिया एक्शन

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के दौसा जिले में एक विवाहित महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थानाधिकारी को भी निलंबित किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस गिरफ्त में आरोपी कांस्टेबल महेश कुमार गुर्जर
पुलिस गिरफ्त में आरोपी कांस्टेबल महेश कुमार गुर्जर


जयपुर: राजस्थान के दौसा जिले में एक विवाहित महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक थानाधिकारी को भी निलंबित किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बांदीकुई के वृत्ताधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि यह मामला बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया जिसके बाद कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी कांस्टेबल महेश कुमार गुर्जर मंगलवार की रात पीड़िता के घर गया था। उन्होंने बताया कि उस समय महिला अपने घर में अकेली थी।

सिंह ने बताया कि गुर्जर ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और जब पीड़िता ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने वहां पहुंचकर कांस्टेबल को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इसी बीच, पीड़िता के परिवार के सदस्य भी आ गए और उन्होंने गुर्जर की पिटाई की। उन्होंने बताया कि उन्होंने कांस्टेबल को चारपाई से बांध दिया।

सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर बसवा थाने से पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा, जिसने गुर्जर को चिकित्सकीय जांच के बाद छोड़ दिया। आरोपी किसी और थाने में तैनात था।

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। मंगलवार रात की इस घटना के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित नहीं करने के कारण बसवा पुलिस थाने के थानाधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी कांस्टेबल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।’’










संबंधित समाचार