Bollywood: एसएस राजामौली को पसंद आया 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर, फिल्म को लेकर कही ये बात
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एसएस राजामौली आमिर खान आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर से बेहद प्रभावित हुये हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एसएस राजामौली आमिर खान आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर से बेहद प्रभावित हुये हैं।
आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। एसएस राजामौली को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर बेहद पसंद आया है और उन्होंने इसकी तारीफ भी की है।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' का बीटीएस वीडियो शेयर किया, जानिये इसकी खास बातें
एसएस राजामौली ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “आमिर खान 4 साल बाद बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर काफी पसंद आया। उन्होंने हमेशा की तरह जबरदस्त काम किया है। फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार नहीं कर सकता। फिल्म की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।”
गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें |
Bollywood: आमिर खान ने फैन रूही दोसानी का सपना किया पूरा, वीडियो हुआ वायरल, जानिये पूरा मामला
आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'लाल सिंह चड्ढा' को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों रिलीज होगी। (यूनिवार्ता)