SRK’s Birthday Treat: जबदस्त एक्शन और सस्पेंस के साथ ‘पठान’ का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बेहद शानदार ‘रिटर्न गिफ्ट’ दिया है। शाहरुख के 57वें जन्मदिन पर मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘पठान’ का टीजर रिलीज किया गया हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 November 2022, 4:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बेहद शानदार 'रिटर्न गिफ्ट'  दिया है। शाहरुख के 57वें जन्मदिन पर मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज किया गया हैं। फिल्म के टीजर में किंग खान पूरी तरह से एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

टीजर की शुरुआत एक वॉयसओवर के साथ होती है जिसमें एक महिला को यह कहते हुए सुनते  कि अपने आखिरी मिशन पर पठान को दुश्मनों ने पकड़ लिया था और उसे बहुत प्रताड़ित किया था। इसके बाद टीजर में शाहरुख की एंट्री होती है और वो कहते है कि 'पठान.... जिंदा है...'

कुल मिलाकर फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार और कमाल है। फिल्म के टीजर को देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'पठान' के साथ शाहरुख 4 साल बाद धमाकेदार कमबैक कर रहे हैं। फैंस 'पठान' की रिलीज का बढ़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है।

शाहरुख की कमबैक फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में  रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।