Amarnath Yatra 2022: खराब मौसम के कारण इन स्थानों पर अमरनाथ यात्रा अस्थाई तौर पर स्थगित, जानिये बारिश का यह अलर्ट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल मार्ग पर अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल मार्ग पर अमरनाथ यात्रा अस्थाई रूप से स्थगित कर दी गई है। इस बीच, मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मध्यम बारिश हुई।

 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 36 घंटों में कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यात्रा मार्ग पर आज ज्यादातर बादल छाए रहने की संभावना है। अमरनथा यात्रियों के लिए कुछ स्थानों पर बारिश बाधा बन सकती है। 

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के चलते पहलगाम के नुनवान और गंदेरबल के बालटाल आधार शिविर से किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है।

30 जून से अब तक करीब 71,000 तीर्थ यात्रियों ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किये हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को संपन्न होगी। 










संबंधित समाचार