SriLanka: हिंसक प्रदर्शन के बीच सुरक्षा बलों ने पूर्व पीएम राजपक्षे को सुरक्षित बाहर निकाला

डीएन ब्यूरो

श्रीलंका में सरकार के खिलाफ जनता का हिंसक प्रदर्शन लगातार जारी है। इन सब के बीच श्रीलंका से बड़ी खबर सामने आई है यहां प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम राजपक्षे के घर पर हमला बोल दिया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रदर्शनकारियों को हटाती श्रीलंका पुलिस
प्रदर्शनकारियों को हटाती श्रीलंका पुलिस


कोलोंबो: श्रीलंका में मंगलवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के यहां सरकारी आवास के मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की जिसके बाद हथियारों से लैस सैनिकों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री राजपक्षे और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रदर्शनकारियों ने टेंपल ट्री निवास में घुसने के बाद, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अपने परिवार के साथ छिपे हुए वहां हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तथा हवा में गोलियां चलाई।(यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार