Janmashtami 2020: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज, जानें इस त्योहार का महत्व

डीएन ब्यूरो

आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में जन्माष्टमी के त्योहार को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जानें कैसे करें कन्हैया का श्रृंगार और पूजा का महत्व। पढ़ें पूरी खबर..

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज


नई दिल्लीः हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का बहुत ही ज्यादा महत्व है। जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। गृहस्थ और पारिवारिक लोग मंगलवार, 11 अगस्त यानी आज जन्माष्टमी का व्रत रख रहे हैं।  जबकि वैष्णव, संत या संन्यासी बुधवार, 12 अगस्त को व्रत रखेंगे।

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर इस बार 27 साल बन रहा अद्भुत संयोग, जाने कब है पर्व

ऐसा माना जाता है कि जन्माष्टमी का महत्व बहुत अधिक है। सभी वैष्णव जन्माष्टमी का व्रत करते हैं। शास्त्रों में जन्माष्टमी को व्रतराज कहा गया है यानी यह व्रतों में सबसे श्रेष्ठ व्रत माना गया है। इस दिन लोग पुत्र, संतान, मोक्ष और भगवद् प्राप्ति के लिए व्रत करते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

श्री कृष्ण के श्रृंगार में फूलों का खूब प्रयोग करें। पीले रंग के वस्त्र, गोपी चन्दन और चन्दन की सुगंध से इनका श्रृंगार करें। श्री कृष्ण के श्रृंगार में इस बात का ध्यान रखें कि वस्त्र से लेकर गहनों तक कुछ भी काला नहीं होना चाहिए। प्रसाद में भगवान कृष्ण को पंचामृत बहुत ज्यादा पसंद है। 










संबंधित समाचार